हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा कोटा शहर

 श्रीभूतेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कावड़ व कलश यात्रा सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा कोटा शहर

      TONK. (फ़िरोज़ उस्मानी)

कोटा (छावनी कोटड़ी)। कश्यप महिला मित्र मंडल द्वारा आयोजित भव्य व विशाल कावड़ व कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ा। श्रीभूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर से निकली इस यात्रा की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव व कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार द्वारा 101 किलो की कांवड़ की विधिवत पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर की गई।

इस अवसर पर मंच के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता डॉ. नरेंद्र मेहरा एडवोकेट ने जानकारी दी कि यह यात्रा प्रतिवर्ष महिला मित्र मंडल द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें सेवन वंडर से चंबल का पवित्र जल भरकर शहरभर में कांवड़ व कलश यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और "हर हर महादेव" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना।

कांवड़ यात्रा का समापन भूतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ हुआ। मुख्य अतिथि हरिनंद कहार ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म मजबूत होता है और यह आयोजन सामाजिक एकता व जागरूकता का सशक्त माध्यम बनते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “भारत को विश्वगुरु” बनाने के सपने को ऐसे आयोजनों से साकार करने की बात कही।

इस यात्रा में प्रमुख रूप से ओम बिरला की बहन दीक्षा दीदी व गप्पू दीदी, शहर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट हितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कहार, छात्रावास अध्यक्ष राजेश सिकरवाल, मीडिया प्रभारी ओमशंकर कहार, पार्षद शानू कश्यप, प्रिंसिपल प्रेमशंकर मीणा, छावनी अध्यक्ष वेदप्रकाश कश्यप, तथा समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व समाजबंधु सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोदावरी कश्यप ने की, जबकि ममता कश्यप, शांति बाई, संतोष मेहरा, रजनी कश्यप, गायत्री मेहरा सहित कई महिलाएं आयोजन में सक्रिय रही।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि व एकता के लिए प्रार्थना की और कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

खानदान-ए-अमीरीया, टोंक की मिश्क्कत उल ईमान ने बी.यू.एम.एस. में राजस्थान टॉप किया