टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला
टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला
पारिवारिक विवाद बना खूनखराबे की वजह, चारों की हालत गंभीर, जयपुर रैफर
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।राजस्थान के टोंक जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दादा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही बहू और तीन मासूम पोतों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह दर्दनाक वारदात टोंक के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलज़ार बाग गर्ल्स कॉलेज के पास घटित हुई।
बताया जा रहा है कि आरोपी हाफ़िज़ पुत्र बुंदु खान ने किसी घरेलू विवाद के चलते अपनी बहू फाहिज़ा पत्नी रेहान पर अचानक हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उसने 5 वर्षीय सालिक, 3 वर्षीय शाद और 2 वर्षीय सऊद पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और मोहल्लेवासियों ने चारों घायलों को तत्काल सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी दादा को डिटेन कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें