ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

 ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

टोंक (फिरोज उस्मानी)। पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के अस्तल रोड छावनी निवासी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मिलन कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

थानाधिकारी नेमी चंद गोयल ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवती को जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचने पर पता चला कि इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो चुकी है।

मृतका के भाई प्रवीण कुमार के अनुसार, मिलन की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। उन्होंने बताया कि मिलन ने गलती से सिर दर्द की गोली समझकर गेहूं में रखने वाली कीटनाशक गोली का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप