खानदान-ए-अमीरीया, टोंक की मिश्क्कत उल ईमान ने बी.यू.एम.एस. में राजस्थान टॉप किया
खानदान-ए-अमीरीया, टोंक की मिश्क्कत उल ईमान ने बी.यू.एम.एस. में राजस्थान टॉप किया
— पूरे चार साल लगातार यूनिवर्सिटी में टॉप रहने का किया कारनामा
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी):।
राजस्थान के ज़िले टोंक से ताल्लुक़ रखने वाली मशक्क़तुल ईमान ने बी.यू.एम.एस. (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) फाइनल ईयर 2025 की परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार, अपने शहर और पूरे समुदाय का नाम रौशन कर दिया।
मशक्क़तुल ईमान, खानदान-ए-अमीरीया की चिराग़ हैं। आप मरहूम साहबज़ादा शकील-उर-रहमान ख़ान साहब की पोती, मरहूम मौलवी करीम हुसैन साहब की नातिन और मुनज़ह शकीब अहमद की बेटी हैं। तालीमी मैदान में यह कोई पहली कामयाबी नहीं है। मशक्क़तुल ईमान ने पहले साल से लेकर फाइनल ईयर तक लगातार हर साल यूनिवर्सिटी में टॉप किया है — जो कि अपने आप में एक बड़ी मिसाल है।
इस शानदार कामयाबी पर उनके परिवार, रिश्तेदारों और पूरे टोंक शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर मुबारकबादों का तांता लगा हुआ है।
मशक्क़तुल ईमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने वालिदैन की मेहनत, अपने उस्तादों की रहनुमाई और बुज़ुर्गों की दुआओं को दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा मक़सद तिब्ब-ए-यूनानी के ज़रिए समाज की ख़िदमत करना है। मैं चाहती हूँ कि देहात और कस्बों में लोगों को बेहतर और सस्ता इलाज मिल सके।"
परिवार के सदस्यों ने भी इस मौके पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि हमारी बेटी ने हमारे बुज़ुर्गों की इल्मी और समाजी विरासत को आगे बढ़ाया है।
अल्लाह से दुआ है कि मशक्क़तुल ईमान इसी तरह तालीमी और तिब्बी दुनिया में तरक्क़ी की बुलंदियों को छूती रहें और कौम व मुल्क का नाम रौशन करती रहें।
Ma Sha ALLAH... ALLAH aur tarqqi de .. AAMEEN summa AAMEEN
जवाब देंहटाएंखानदानी अमेरिका की सोनार बेटी को बहुत-बहुत मुबारकबाद लेकिन मौलवी करीम साहब से नाम जुड़ने के बाद आगे कुछ लिखने की गुंजाइश नहीं
जवाब देंहटाएंsifarish or pese se agr kamyabi hasil hui to iski kya khushi .apni mehnat se agr aate to zyada khushi hoti .
जवाब देंहटाएंinka ek test hona chahiye jo authentic ho taki inki kabiliyat ka pta chl ske 1st 2nd 3rd walo ka .
Aap nahi aayi to kya hua mehnat krti to shayad aajati jalne se to nahi aaogi 🤣🤣
हटाएंmera to kuch lena dena hi nhi h .na mein is line se hu mgr jo sch pta wo bta rhi hu
जवाब देंहटाएं