दो बड़े धर्मगुरुओं के आशीर्वाद से सचिन पायलट का CM बनना तय
दो बड़े धर्मगुरुओं के आशीर्वाद से सचिन पायलट का CM बनना तय
TONK (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक मे गुरुवार को धर्म व राजनीति का अद्धभुत संगम देखने को मिला।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट को दो धर्म गुरुओं का आशीर्वाद एक साथ मिला। दोनों ही धर्मगुरु अपने -अपने समुदाय में अत्यंत प्रतिशिष्ट माने जाते है। जिसे एक शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इसके बाद राजस्थान के लिए सचिन पायलट की ताजपोशी तय मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विभिन्न समुदायों के बीच पायलट की स्वीकार्यता व उनके समावेशी दृष्टिकोण से उन्हें नेतृत्व की नई जिम्मेदारी मिलने की प्रबल संभावनाएं है।
सचिन पायलट ने गुरुवार को टोंक जैन नसिया अमीरगंज में जाकर जैन समाज के आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के दर्शन व चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया है। इसके बाद पायलट ने दूसरी भेंट टोंक के मुस्लिम समाज के मौलवी मोहम्मद सईद साहब से की। पायलट ने उनके घर में उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर दुआएं ली।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पायलट का ये दौरा सर्वधर्म समभाव वाली छवि को मजबूत करता है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट को मिले धर्मगुरुओं के आशीर्वाद से उनके CM बनने की राह प्रशस्त हो गई है। पायलट में बड़ों का आदर सम्मान करना उन्हें उनके पिता .स्व. राजेश पायलट से विरासत में मिला है। सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर वो चलते है। जबकि वर्तमान में राजनेता केवल धर्म,जाति व समुदाय को लेकर ही राजनीति करते दिखते है।
सचिन पायलट का CM बनना तय,दो बड़े धर्मगुरुओं का मिला आशीर्वाद
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुँचे थे। टोंक के धन्ना-तलाई क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास व 10 लाख रुपए विधायक मद से वार्ड नम्बर 56 में बने सामुदायिक भवन का निर्माण किया। ये विकासशील कार्य पूरा होने के बाद लोगों को गंदे पानी से निजात मिलेगी। यहाँ पार्क विकसित होगा। तथा बनास नदी पर गहलोद हाई लेवल ब्रिज, मेडिकल कॉलेज व न्यू हॉस्पिटल, सिटी पार्क का काम भी जल्द पूरा होगा।इससे पूर्व इंदौर स्टेडियम और रनिंग ट्रेक का कार्य पूर्ण हो चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें