डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी टोंक ने अर्पित की श्रद्धांजलि, 

नवनियुक्त कार्यकारिणी का किया स्वागत

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम में मौजूद नेता व कार्यकर्ता।


टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। भारतीय जनता पार्टी टोंक द्वारा पार्टी के विचार पुरुष एवं महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती निवर्तमान सांसद निवास पर हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान एवं पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत भी गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "उनका जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था। वे केवल विचारक ही नहीं, बल्कि सिद्धांतों पर चलने वाले प्रखर शिक्षाविद और राष्ट्रनिष्ठ व्यक्तित्व थे।"

पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अपने संबोधन में कहा, "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संकल्प था – एक देश, एक निशान, एक विधान। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।" उन्होंने कहा कि उनका जीवन दर्शन आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना, गणेश माहुर, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, संतकुमार जैन, रामनिवास गुर्जर, शैलेन्द्र चौधरी, ओमप्रकाश पांडे, बबलू टैंकर, नंदलाल छान, राजेश शर्मा, ममता जाट, कमलेश यादव, गणेश सैनी, राजेन्द्र सिंह राणावत, बीना छामुनिया, रमाकांत शर्मा, जुली शर्मा, भगवान सैनी, महेंद्र सिरोठा, विजय मालवानी, हेमंत सैनी, सत्यनारायण दायमा, शिवजीराम प्रतिहार, लवेश मीणा, शिवसिंह मीणा, सुभाष सैनी, राहुल शर्मा, संजय संघी, वक़ार खान, पंकज पहाड़िया, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी