स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर टोंक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर टोंक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
भारत विकास परिषद टोंक द्वारा विवेकानंद सर्किल पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। भारत विकास परिषद, शाखा टोंक द्वारा आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर स्थित स्थायी प्रकल्प विवेकानंद सर्किल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष रमेश काला, सचिव राधेश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, प्रकल्प प्रमुख गोविन्द शरण गुप्ता, तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम के प्रधानाचार्य शंकर शम्भू गौगवाल सहित शिवराज बैरवा, रोहित शर्मा, बलराम गुर्जर, सुनील सेनी, पवन कुमार मीणा, महेन्द्र सैनी, हेतराज महावर आदि गणमान्यजनों ने भाग लिया।
स्वामी विवेकानंद जी ने 4 जुलाई 1902 को महासमाधि ली थी। उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा था:
> "मरते दम तक कार्य करते रहो — मैं तुम्हारे साथ हूं, और जब मैं चला जाऊंगा, तो मेरी आत्मा तुम्हारे साथ काम करेगी। धन, नाम, यश, और सुखभोग तो केवल दो दिन के हैं। संसारी कीट की भांति मरने की अपेक्षा, कर्तव्य क्षेत्र में सत्य का प्रचार करते हुए मर जाना कहीं अधिक श्रेष्ठ है — लाख गुना अधिक श्रेष्ठ है। आगे बढ़ो...!!"
— स्वामी विवेकानंद
स्वामी विवेकानंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिषद के अध्यक्ष
रमेश काला ने उन्हें "हे वीर संन्यासी! जन मन के वासी!! हम सभी के प्रेरणास्रोत और आदर्श!" कहते हुए कोटि-कोटि नमन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें