अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ टोंक की बैठक सम्पन्न
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ टोंक की बैठक सम्पन्न
9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर रणनीति तय
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ, टोंक की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन डाक बंगला टोंक में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका ने की, जबकि संरक्षक मेहमूद शाह और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 9 जुलाई 2025 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर व्यापक चर्चा की गई। जिला महामंत्री चौथमल चंदेल ने बताया कि टोंक जिले में यह हड़ताल पूर्ण रूप से सफल एवं संगठित रूप में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर महासंघ के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें हंसराज चौधरी, शंकर माली, शंकर खंगार, प्रकाश चौधरी, भगवान सहाय मीणा, लालाराम मीणा, रामदेव तोगड़ एवं भंवरलाल सैनी प्रमुख रूप से शामिल थे।
सभी ने एकजुट होकर हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें