रिटायरमेंट पर प्रधानाध्यापक बाबू लाल बलाई ने विद्यालय को भेंट किए म्यूजिक सिस्टम और वाटर कूलर

 रिटायरमेंट पर प्रधानाध्यापक बाबू लाल बलाई ने विद्यालय को भेंट किए म्यूजिक सिस्टम और वाटर कूलर

TONK (फ़िरोज़ उस्मानी)।जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आमाली के प्रधानाध्यापक बाबू लाल बलाई के सेवानिवृत्ति अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर को विशेष बनाते हुए बलाई ने विद्यालय को म्यूजिक सिस्टम (साउंड सिस्टम) भेंट किया, जो स्कूल के सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में उपयोगी सिद्ध होगा।


इसके अतिरिक्त, अपने पैतृक गांव सरोली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने एक वाटर कूलर भेंट किया, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को पीने के ठंडे पानी की सुविधा मिल सके। उनके शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का प्रतीक रहा।


समारोह में उनके सुपुत्र मनीष कुमार बलाई (अनुशिक्षक, एम्स) ने बताया कि कार्यक्रम में टोंक के समसा एडीपीसी रामगोपाल केवसरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अमाली और सरोली विद्यालयों के समस्त शिक्षकगण, समाज के गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बलाई को उनके सेवाकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।


शिक्षकों ने बाबू लाल बलाई को एक कर्मठ, अनुशासित एवं प्रेरणादायक शिक्षक के रूप में याद करते हुए कहा कि उनका समर्पण भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी