राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ी कलां में बाल संसद का गठन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ी कलां में बाल संसद का गठन
ममता संस्थान द्वारा संचालित DBSI प्रोजेक्ट के तहत हुई पहल, कुणाल चौधरी प्रधानमंत्री निर्वाचित,
TONK.(फ़िरोज़ उस्मानी)।ज़िलें के हाड़ी कलां में ममता संस्थान द्वारा संचालित डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (DBSI) परियोजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ी कलां में मंगलवार को बाल संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य सैय्यद शाहीन अफ़रोज़ सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम के दौरान पीपलू ब्लॉक के कॉर्डिनेटर छत्रधर योगीराज ममता संस्थान की ओर से विशेष रूप से उपस्थित रहे। बाल संसद के गठन की प्रक्रिया के तहत कुणाल चौधरी को बाल संसद का प्रधानमंत्री और जिया सैन को उपप्रधानमंत्री चुना गया।
इस अवसर पर ममता संस्थान की टीम ने विद्यार्थियों को बाल संसद की भूमिका, कार्यप्रणाली, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली, नेतृत्व कौशल और स्वच्छता व स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।
DBSI परियोजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सैय्यद शाहीन अफ़रोज़ ने नवगठित बाल संसद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास में उनके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें