टोंक में दिशा समिति की बैठक कल सांसद करेंगे योजनाओं की समीक्षा व जनसुनवाई
टोंक में दिशा समिति की बैठक कल सांसद करेंगे योजनाओं की समीक्षा व जनसुनवाई
TONK (फ़िरोज़ उस्मानी)।जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक बुधवार, 16 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रात: 11:15 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश चन्द्र मीना करेंगे।सांसद के निजी सचिव मो. असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक एवं जनसुनवाई में सभी पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं, विकास कार्यों और उनकी प्रगति की विभागवार समीक्षा की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के पश्चात सांसद हरीश चन्द्र मीना द्वारा जिला परिषद परिसर स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनवाई की जाएगी। इसमें आमजन अपनी समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव सीधे सांसद के समक्ष रख सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें