मन्दिर से चुराई गई पानी की मोटर सहित दो चोर गिरफ्तार
मन्दिर से चुराई गई पानी की मोटर सहित दो चोर गिरफ्तार
निवाई पुलिस को बड़ी सफलता, सीसीटीवी और मुखबिरी से हुआ खुलासा
निवाई (टोंक) {फ़िरोज़ उस्मानी}कस्बे के कृष्णा कॉलोनी स्थित दिव्य महादेव मन्दिर से चोरी हुई पानी की मोटर की वारदात का खुलासा निवाई पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया है। पुलिस ने चोरी की गई मोटर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला:
87 वर्षीय बुजुर्ग रामराय शर्मा ने थाना निवाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मोहल्ले स्थित मन्दिर परिसर से अज्ञात चोर पानी की मोटर चुरा ले गया। रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम की कार्रवाई:
थानाधिकारी रामजीलाल पु.नि. के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके में गश्त, संदिग्धों से पूछताछ और 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया। मुखबिर से मिली सूचना पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. रमेशचन्द सैनी, उम्र 45 वर्ष, निवासी पहाड़ी चुंगी नाका,
2. राम सैनी, उम्र 28 वर्ष, निवासी गली नं. 9, शिवाजी कॉलोनी
पूछताछ में रमेशचन्द ने मन्दिर से मोटर चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने वह मोटर राम सैनी को ₹900 में बेची। पुलिस ने चोरी की गई मोटर राम सैनी के कब्जे से बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
तरीका वारदात:
अभियुक्त पहले सुनसान स्थलों की रैकी कर मौका पाकर छोटे उपयोगी सामान चुरा लेते हैं।
टीम में शामिल:
थानाधिकारी रामजीलाल पु.नि., सउनि लक्ष्मण सिंह, कानि. शंकरलाल, कानि. राजेश (चालक), कानि. सुनील सिंह, एवं कानि. चेतन कुमार शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें