नेत्रदान महादान: समाजसेवी जगदीश शर्मा 'बॉस' ने दिया प्रेरणा का संदेश
नेत्रदान महादान: समाजसेवी जगदीश शर्मा 'बॉस' ने दिया प्रेरणा का संदेश
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। समाज की भलाई में अपना जीवन समर्पित करने वाले लोग विरले ही होते हैं। ऐसे ही एक प्रेरणास्रोत रहे टोंक निवासी जगदीश शर्मा उर्फ जेपी (बॉस), जिन्होंने जीवन के अंतिम क्षणों में भी समाज के लिए एक अनमोल संदेश छोड़ गए—*नेत्रदान महादान*।
हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके कुछ ही समय बाद उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से टोंक सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वे फोटो जर्नलिस्ट पवन शर्मा के बड़े भाई थे और सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे।
उनके नेत्रदान के पुनीत कार्य ने समाज के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान ने भी इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
जगदीश शर्मा न केवल एक सेवाभावी और मिलनसार व्यक्तित्व थे, बल्कि उन्होंने दो बार विधायक और एक बार सांसद पद के लिए चुनाव भी लड़ा था। वे नगर परिषद में पार्षद भी रह चुके थे और आमजन की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहते थे।
जीवन के अंतिम क्षणों में भी उन्होंने समाज को यह संदेश देकर गए कि अंगदान, विशेषकर नेत्रदान, सबसे बड़ा दान है।
---
श्रद्धांजलि
स्व. जगदीश शर्मा 'बॉस' का जीवन एक प्रेरणा है—सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का प्रतीक।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें