सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए 8 लोग, ₹1.12 लाख की राशि जब्त
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए 8 लोग, ₹1.12 लाख की राशि जब्त
TONK (फ़िरोज़ उस्मानी)। पुरानी टोंक थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर ताश-पत्तों से जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹1,12,260/- की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने यह दबिश भैंरूजी के चबूतरे के सामने सार्वजनिक स्थान पर दी, जहाँ आरोपी रूपयों का दांव लगाकर ताश खेल रहे थे। टीम ने मौके से सभी आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से जुआ राशि जब्त की।
थानाधिकारी नेमी चन्द गोयल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह भाटी और वृत्ताधिकारी राजेश कुमार विद्यार्थी के सुपरविजन में की। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी टोंक में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपित मोहम्मद शरीफ निवासी कायमखानियों की गली, मोरपाल गुर्जर निवासी बम्बोर गेट, पुरानी टोंक, राजेन्द्र गुर्जर निवासी ककराज कला,सीताराम जाट निवासी पहाड़ी, थाना बरोनी,राजेन्द्र सैनी निवासी सिविल लाइन, रेडावास तालाब, राजेन्द्र गुर्जर निवासी हीरा चौक, पुरानी टोंक,राजेश खटीक निवासी रजवास, थाना बरोनी, तथा रामराज गुर्जर निवासी मोटुका, थाना बरोनी है।
कार्रवाई में शामिल टीम:
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार,हैड कांस्टेबल रामरतन,कांस्टेबल यशराज,कांस्टेबल अनिल,कांस्टेबल सत्यनारायण शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक कृत्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें