टोंक में 7 जुलाई को होगा ऐतिहासिक मंगल प्रवेश – वर्धमान सागर जी ससंघ का भव्य स्वागत"

 टोंक बनेगा जैन धर्म का केंद्र – आचार्य वर्धमान सागर जी ससंघ का स्वागत ऐतिहासिक

TONK (फ़िरोज़ उस्मानी)। बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की अक्षुण्ण परंपरा के पंचम पट्टाचार्य, बाल ब्रह्मचारी वात्सल्य वारिधि आचार्य शिरोमणि श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ (36 पिच्छिका धारी) का बिजोलिया से टोंक तक विहार जारी है।

जैन धर्म प्रचारक पवन कंटान व विकास जागीरदार ने बताया कि शुक्रवार को आचार्य श्री का विहार महात्मा गांधी विद्यापीठ, नयागांव रानीपुरा से शुरू होकर सेंट पॉल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम हुआ।


📍 5 जुलाई को प्रातः आचार्य श्री ससंघ 4.5 किलोमीटर का विहार कर अरनिया नील चौराहे के पास, छान पहुंचेंगे, जहां उनकी आहारचर्या संपन्न होगी।


आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा –


> "समय का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। जब तक हाथ-पैरों में शक्ति है, तब तक कमाने में आनंद है। जब तक पाचन शक्ति है, तब तक खाने में। और जब तक मन में वात्सल्य है, तब तक खिलाने में आनंद आता है।"

उन्होंने कहा कि पहले के लोग सीमित आवश्यकताओं के साथ अधिक सुखी थे और आज समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की कमी हो गई है।


🔔 7 जुलाई को टोंक में होगा आचार्य श्री का भव्य मंगल प्रवेश।

🔔 9 जुलाई सोमवार को होगी मंगल कलश स्थापना।


📌 नसिया परिसर में इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारियां ज़ोरों पर हैं।

इस चातुर्मास के लिए 250 युवा और 150 से अधिक महिलाएं सक्रिय रूप से सेवा कार्य में जुटी हैं।

🎉 आचार्य श्री का स्वागत गाजे-बाजे के साथ, ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा।

धार्मिक वातावरण में मंगल अगवानी और स्वागत सत्कार की तैयारियां टोंक शहर में बड़े उत्साह से चल रही हैं।


👥 इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:

धर्मचंद दाखिया, राजेश सर्राफ, धर्मेंद्र पासरोटियां, राजेश बोरदा, विमल बरवास, लालचंद फूलेता, कमल सर्राफ, पप्पू नमक, मुकेश बरवास, बेनी प्रसाद कल्ली, सोनू बरवास, सुनील सर्राफ, आदिश गंगवाल, ओम ककोड, अंशुल, सुमित, अनिल, अम्मू, लोकेश कल्ली सहित अन्य श्रद्धालुगण।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी