राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील), टोंक ने 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा

 राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील), टोंक ने 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा


TONK (फ़िरोज़ उस्मानी)।राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील), जिला शाखा टोंक की ओर से कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जसवंत सिंह नरुका के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रांतीय आह्वान के तहत प्रदेशभर में दिया गया।

ज्ञापन में मुख्य मांगों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने, शिक्षकों की वर्षों से लंबित पदोन्नति को लागू करने, स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर पदों की बढ़ोतरी, वेतन विसंगतियों का निवारण और 2007-08 में नियुक्त शिक्षकों के मूल वेतन को ₹11,170 के स्थान पर ₹12,900 करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

संगठन ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर शिक्षकों को उसके सभी लाभ देने, आठवें वेतनमान की घोषणा शीघ्र जारी करने, शिक्षा विभाग के संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने तथा सेवा काल में पाँच पदोन्नति के अवसर देने की भी माँग की है।

इसके अतिरिक्त, द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पद पर वाणिज्य, गृह विज्ञान, कृषि, चित्रकला एवं संगीत विषयों में शीघ्र पदोन्नति, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को 10% ग्रामीण भत्ता देने, नवक्रमोन्नत विद्यालयों में सभी आवश्यक पदों की स्वीकृति तथा वेतन प्रबंध करने की माँग की गई।

जिला मंत्री हंसराज चौधरी ने बताया कि इन सभी मांगों को संगठन वर्षों से सरकार और शिक्षा विभाग के समक्ष रखता आया है। आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर यह मांग पत्र एक स्वर में सौंपा गया है।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य विषयों के लिए हेड टीचर पद की शुरुआत की जाए, अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में नए पदों का सृजन किया जाए, अंतर-जिला स्थानांतरण में वरिष्ठता का हनन न हो और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक कर्मचारियों के पदों को स्वीकृति दी जाए।

संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं की, तो प्रगतिशील संगठन व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की होगी।

ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष  जसवंत सिंह नरुका, जिलाध्यक्ष धनराज सिंह राजावत, जिला मंत्री  हंसराज चौधरी, कार्यकारी जिलामंत्री राजाराम जाट, तहसील अध्यक्ष टोंक  राजेंद्र चौधरी, तहसील मंत्री राकेश गुर्जर सहित सूरज बलाई, स्वरूप नारायण,  प्रेम मीणा,  रामदेव तोगड़ा,  रूपनारायण चौधरी, बलवंत सिंह, रामखिलाड़ी यादव, रत्तीराम यादव एवं अनेक शिक्षक नेता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

खानदान-ए-अमीरीया, टोंक की मिश्क्कत उल ईमान ने बी.यू.एम.एस. में राजस्थान टॉप किया