कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर टोंक में रैली, RGHS में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर टोंक में रैली, RGHS में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम सौंपा गया ज्ञापन
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को टोंक में कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों और RGHS (राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना) में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
रैली डाक बंगले से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट तक नारेबाज़ी के साथ निकाली गई, जहां प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
महासंघ के ज़िला अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में प्रमुख मांगों में PFRDA अधिनियम को समाप्त कर कर्मचारियों के ₹53,000 करोड़ GPF में जमा करना, पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, वेतन विसंगतियों का समाधान, 8वें वेतन आयोग का गठन, सेवाकाल में 5 पदोन्नति अवसर, RGHS की सुविधाओं को यथावत बनाए रखना व पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करना शामिल हैं।
सभा को संरक्षक मेहमूद शाह, नरेंद्र सिंह राठौड़, भारती मीणा, राजाराम जाट, प्रकाश चौधरी, सज्जन सिंह, शंकर लाल सैनी, धनराज सिंह, शिवराज यादव सहित कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
प्रदर्शन में महासंघ के विभिन्न घटक संगठनों से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और एकजुट होकर मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें