आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज का अनवरत विहार जारी
आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज का अनवरत विहार जारी
टोंक जैन समाज चातुर्मास हेतु प्रयासरत
टोंक (फिरोज़ उस्मानी)। परम पूज्य आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज का ससंघ अनवरत विहार जारी है। वर्तमान में उनकी संभावित दिशा जहाजपुर की ओर है। रविवार को टोंक जैन समाज के श्रद्धालु बागुदार और जहाजपुर पहुंचकर विहार में सम्मिलित हुए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
![]() |
वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ विहार करते हुए |
समाज के प्रवक्ता पवन कटान ने जानकारी दी कि आचार्य श्री 25 जून को जहाजपुर स्थित जैन मंदिर स्वस्तिधाम में मंगल प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात 27 जून को 36वां आचार्य पदारोहण दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें चातुर्मास की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
इस आयोजन को लेकर टोंक जैन समाज के श्रद्धालु निरंतर विहार में सम्मिलित होकर टोंक में चातुर्मास के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर समाज के मुकेश बरवास, नीटू छामुनिया, ओम ककोड़, ज्ञान संघी, कुंदन आंडरा, पप्पु नमक, धर्म पत्तल दोना, एन.जे. दाखिया, विनोद सर्राफ, रोहित धोली, पारस बहड़ सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें