सांसद हरिश्चन्द्र मीणा के प्रयासों से टोंक जिले को केंद्र सरकार से ₹127.80 करोड़ की सौगात

सांसद हरिश्चन्द्र मीणा के प्रयासों से टोंक जिले को केंद्र सरकार से ₹127.80 करोड़ की सौगात

:2 सड़को के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए मिली राशि

टोंक, 22 जून।(फिरोज़ उस्मानी)। टोंक सांसद हरीश चन्द्र मीना के सतत प्रयासों से जिले की दो मुख्य सड़कों के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹127.80 करोड़ की राशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत की है। यह कार्य सेंट्रल रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत किए जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भेजे गए पत्र में वर्ष 2024–25 के लिए दो सड़कों की स्वीकृति की जानकारी दी गई:

🔹 एमडीआर–433 मार्ग (अजमेरी–बालापुरा–भैरूपुरा–लावा–छबराना–गुरुदयालपुरा–कलमंडा–जानकीपुरा–केरवालिया–तिलांजू–रिंडलिया रामपुरा) हेतु ₹82.31 करोड़।

🔹 एमडीआर–308 मार्ग (टोडारायसिंह–खेडुलिया–भांवता–पथराजकला–पवालिया–मान्दोलाई–दतोब–सवाँरिया) हेतु ₹45.49 करोड़।


इन सड़कों के निर्माण से जिले के सैकड़ों गांवों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी