जलदाय मंत्री,ऊर्जा मंत्री, पूर्व डिप्टी सीएम'* बड़े नाम वाले नेताओं के ज़िलें में आमजन बिजली-पानी को तरसे

 जलदाय मंत्री,ऊर्जा मंत्री, पूर्व डिप्टी सीएम'* बड़े नाम वाले नेताओं के ज़िलें में आमजन बिजली-पानी को तरसे

TONK(फिरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें में इन दिनों 'नाम बड़े और दर्शन छोटे' वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। टोंक से बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम जुड़े हुए है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के पास टोंक जिले का प्रभार है तो जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का गृह ज़िला है। वहीं कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का टोंक विधानसभा क्षेत्र है। बावजूद इसके टोंक ज़िला मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। आमजन बिजली-पानी जैसी समस्याओं के लिए सड़कों पर है।आमजन को राहत देने के सरकार व जिला प्रशासन के सारे दावें खोखले साबित हो रहे है। 

           बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन

आज भी धन्ना-तलाई क्षेत्रवासियों ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है। परेशान लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। महिला पुरुषों ने इकठ्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अघोषित बिजली कटौती की जा रही है,अधिकारी उनकी बात नही सुनते। करीब एक घंटे जाम के बाद शहर कोतवाल भवंरलाल वैष्णव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

 पीने के पानी की समस्या

इसी तरह पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान है। पानी के टैंकर डलवाकर पूर्ति की जा रही है।इस भीषण गर्मी में एक दिन बीच एक घंटे के लिए पानी की सप्लाई दी जा रही है,जो की लोगों के लिए पर्याप्त नही है। ज़िला प्रशासन भी समस्या का निवारण नही कर पा रहा है।


 दोनों पार्टियों के नेता मौन

वहीं आमजन की समस्याओं को दूर करने की बजाए बीजेपी,कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपने-अपने नेताओं के बचाव करते दिखाई देते है। दोनों पार्टियों के लोग आरोप-प्रत्यारोप कर अपना पल्ला झाड़ते रहते है। टोंक मे लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान नही हो रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी