पिछले 8 घंटों से बिजली गुल


पिछले 8 घंटों से बिजली गुल

TONK(फिरोज़ उस्मानी)। टोंक बिजली निगम से 8 घंटे बाद भी फाल्ट नही  सुधर पा रहा है। शहर के शास्त्रीनगर, गुलज़ारबाग,शागिर्दपेशा, राजटाकीज़ रोड समेत अन्य जगहों पर सवेरे 6 बजे से बिजली गुल है। लोगों का इस भीषण गर्मी में रहना मुहाल हो गया है। बिजली निगम कर्मचारियों का कहना है कि कुछ लाइनों में अंडरग्राउंड फाल्ट आ जाने से लाइन जल गई है। इन्हें सुधारा जा रहा है। पिछले 8 घंटे बीतने के बाद भी लाइनों में आया फाल्ट नही सुधरा है। दरअसल बिजली निगम हम नही सुधरेंगे की तर्ज पर चल रहा है। हर वर्ष करोड़ों रूपयों मेंटेनेंस के नाम पर खर्चे किए जाते है। बावजूद इसके विभाग की व्यवस्थाएं दुरुस्त नही हो रही है। बिजली विभाग के पास प्रयाप्त संसाधन नही है। और ना ही अनुभव वाले कर्मचारी है। विभाग को घंटों फाल्ट ढूंढने में ही लग जाते है। आमजन मंत्री,सांसद विधायक से भी गुहार लगा चुका है बावजूद इसके टोंक में बिजली की समस्या का निवारण नही हो सका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टोंक में दहशतनाक वारदात – दादा ने बहू और तीन मासूम पोतों पर किया जानलेवा हमला

सेंट सोल्जर स्कूल बना लूट का अड्डा, अभिभावकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप

ज़हरीला पदार्थ खाने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी