संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज का अनवरत विहार जारी

चित्र
  आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज का अनवरत विहार जारी टोंक जैन समाज चातुर्मास हेतु प्रयासरत टोंक ( फिरोज़ उस्मानी )। परम पूज्य आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज का ससंघ अनवरत विहार जारी है। वर्तमान में उनकी संभावित दिशा जहाजपुर की ओर है। रविवार को टोंक जैन समाज के श्रद्धालु बागुदार और जहाजपुर पहुंचकर विहार में सम्मिलित हुए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ विहार करते हुए समाज के प्रवक्ता पवन कटान ने जानकारी दी कि आचार्य श्री 25 जून को जहाजपुर स्थित जैन मंदिर स्वस्तिधाम में मंगल प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात 27 जून को 36वां आचार्य पदारोहण दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें चातुर्मास की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस आयोजन को लेकर टोंक जैन समाज के श्रद्धालु निरंतर विहार में सम्मिलित होकर टोंक में चातुर्मास के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर समाज के मुकेश बरवास, नीटू छामुनिया, ओम ककोड़, ज्ञान संघी, कुंदन आंडरा, पप्पु नमक, धर्म पत्तल दोना, एन.जे. दाखिया, विनोद सर्राफ, रोहित धोली, पारस बहड़ सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सांसद हरिश्चन्द्र मीणा के प्रयासों से टोंक जिले को केंद्र सरकार से ₹127.80 करोड़ की सौगात

चित्र
सांसद हरिश्चन्द्र मीणा के प्रयासों से टोंक जिले को केंद्र सरकार से ₹127.80 करोड़ की सौगात : 2 सड़को के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए मिली राशि टोंक, 22 जून।( फिरोज़ उस्मानी)।  टोंक सांसद हरीश चन्द्र मीना के सतत प्रयासों से जिले की दो मुख्य सड़कों के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹127.80 करोड़ की राशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत की है। यह कार्य सेंट्रल रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत किए जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भेजे गए पत्र में वर्ष 2024–25 के लिए दो सड़कों की स्वीकृति की जानकारी दी गई: 🔹 एमडीआर–433 मार्ग (अजमेरी–बालापुरा–भैरूपुरा–लावा–छबराना–गुरुदयालपुरा–कलमंडा–जानकीपुरा–केरवालिया–तिलांजू–रिंडलिया रामपुरा) हेतु ₹82.31 करोड़। 🔹 एमडीआर–308 मार्ग (टोडारायसिंह–खेडुलिया–भांवता–पथराजकला–पवालिया–मान्दोलाई–दतोब–सवाँरिया) हेतु ₹45.49 करोड़। इन सड़कों के निर्माण से जिले के सैकड़ों गांवों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी।

टोंक विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मण्डलध्यक्षों की मीटिंग हुई,

चित्र
 टोंक विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मण्डलध्यक्षों की मीटिंग हुई, TONK (फिरोज़ उस्मानी) ।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय टोंक पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा की अध्यक्षता में टोंक विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी की मीटिंग हुई,,, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी डॉ सुमित गर्ग उपस्थित रहे,,, इस दौरान डॉक्टर सुमित गर्ग ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में मंडलवार बैठके के आयोजित होंगी,, इसमें कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े लोगों को बूथ लेवल के पदाधिकारी को बुलाया जाएगा तथा कांग्रेस की विचारधारा कांग्रेस की नीति को आगे बढ़ाया जाएगा तथा केंद्र तथा राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा,,, इस दौरान जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा में कहा कि आगामी 16-17-18-19 जून को टोंक विधानसभा के सभी 11 मंडलों की बैठक आयोजित होंगी। सरपंच संघ उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, सीपी श्रीवास्तव, फौजू मीना, इरशाद बेग, कैलाशी देवी मीणा, नवीन कुमार, राम अवतार टॉक, मूलचंद बेरवा, राम अवतार प्रजापति, मुकेश कुमार गुर्जर, शिव...

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में जल संसाधन विभाग को 16.50 करोड़ रुपए स्वीकृत

चित्र
 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में जल संसाधन विभाग को 16.50 करोड़ रुपए स्वीकृत - जल शक्ति मंत्रालय ने ‘हर खेत को पानी अभियान‘ के तहत दी राशि - वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त के रूप में राशि स्वीकृत - आरआरआर योजना में कोटा, बूंदी और टोंक में प्रगतिरत 84 कार्यों को मिलेगी गति - अब तक 65 प्रतिशत भौतिक प्रगति - जल संसाधन मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का जताया आभार - ‘वंदे गंगा‘ जल संरक्षण-जन अभियान के कार्यों को भी मिलेगी गति जयपुर (फिरोज़ उस्मानी)। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ‘हर खेत को पानी‘ अभियान में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संसाधन विभाग को 16.50 करोड़ रुपए की केन्द्रीय सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त के रूप में अभियान अंतर्गत प्रगतिरत 84 रिपेयर-रिनोवेशन-रेस्टोरेशन (आरआरआर) कार्यों के लिए प्राप्त हुई है। अब राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत (लगभग 11 करोड़ रुपए) राशि और जोड़ी जाएगी। इस प्रकार कुल 27.50 करोड़ रुपए की लागत से कार्यों को गति मिलेगी। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि आरआरआर योजना अंतर्गत कोटा, बूंदी और टोंक जिलो...