संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जलदाय मंत्री,ऊर्जा मंत्री, पूर्व डिप्टी सीएम'* बड़े नाम वाले नेताओं के ज़िलें में आमजन बिजली-पानी को तरसे

चित्र
  जलदाय मंत्री,ऊर्जा मंत्री, पूर्व डिप्टी सीएम'* बड़े नाम वाले नेताओं के ज़िलें में आमजन बिजली-पानी को तरसे TONK(फिरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें में इन दिनों 'नाम बड़े और दर्शन छोटे' वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। टोंक से बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम जुड़े हुए है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के पास टोंक जिले का प्रभार है तो जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का गृह ज़िला है। वहीं कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का टोंक विधानसभा क्षेत्र है। बावजूद इसके टोंक ज़िला मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। आमजन बिजली-पानी जैसी समस्याओं के लिए सड़कों पर है।आमजन को राहत देने के सरकार व जिला प्रशासन के सारे दावें खोखले साबित हो रहे है।             बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन आज भी धन्ना-तलाई क्षेत्रवासियों ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है। परेशान लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। महिला पुरुषों ने इकठ्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अघोषित बिजली कटौती की जा रही है,अधिकारी उनकी बात नही सुनते। करीब एक घंटे जाम ...

पिछले 8 घंटों से बिजली गुल

चित्र
पिछले 8 घंटों से बिजली गुल TONK(फिरोज़ उस्मानी)। टोंक बिजली निगम से 8 घंटे बाद भी फाल्ट नही  सुधर पा रहा है। शहर के शास्त्रीनगर, गुलज़ारबाग,शागिर्दपेशा, राजटाकीज़ रोड समेत अन्य जगहों पर सवेरे 6 बजे से बिजली गुल है। लोगों का इस भीषण गर्मी में रहना मुहाल हो गया है। बिजली निगम कर्मचारियों का कहना है कि कुछ लाइनों में अंडरग्राउंड फाल्ट आ जाने से लाइन जल गई है। इन्हें सुधारा जा रहा है। पिछले 8 घंटे बीतने के बाद भी लाइनों में आया फाल्ट नही सुधरा है। दरअसल बिजली निगम हम नही सुधरेंगे की तर्ज पर चल रहा है। हर वर्ष करोड़ों रूपयों मेंटेनेंस के नाम पर खर्चे किए जाते है। बावजूद इसके विभाग की व्यवस्थाएं दुरुस्त नही हो रही है। बिजली विभाग के पास प्रयाप्त संसाधन नही है। और ना ही अनुभव वाले कर्मचारी है। विभाग को घंटों फाल्ट ढूंढने में ही लग जाते है। आमजन मंत्री,सांसद विधायक से भी गुहार लगा चुका है बावजूद इसके टोंक में बिजली की समस्या का निवारण नही हो सका है।